J&K में NIA के फिर 2 छापे, आतंकी साजिश के मामले में 5 और आतंकी गिरफ्तार
बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (19:54 IST)
नई दिल्ली। आतंकी साजिश को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमार कार्रवाई लगातार चल रही है। आज एजेंसी ने श्रीनगर में 2 जगह छापे मारे। खबरों के मुताबिक आतंकवाद की साजिश मामले में 5 और आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
कल जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से संबंधित 16 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार (12 अक्टूबर) को छापेमारी की थी।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के श्रीनगर, पुलवामा और शोपियां जिलों में इन छापेमारी की कार्रवाई को पूरा करने में एनआईए की सहायता की।