नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एएनआई ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर, यूपी और जम्मू के 18 जगहों पर छापेमारी की है। आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड नेटवर्क (ओजीएन) पर नकेल कसने के लिए मध्य कश्मीर में कई स्थानों को एनआईए निशाना बना रही है।
गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक के बाद आज मंगलवार को NIA द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में संदिग्धों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। तमिलनाडु के कोयम्बटूर में शंका होने पर नक्सलियों के 3 हितैषियों एवं शिवगंगाई में एक हितैषी के घर छापा मारा गया, इसके साथ ही राज्य के 12 अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई हैं।