बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने हुए धमाके के संबंध में बुधवार को हैदराबाद से इमरान मलिक उर्फ इमरान खान और उसके भाई मोहम्मद नासिर खान को गिरफ्तार कर किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने न्यू मेलापल्ली में उनके घर की तलाशी ली और अपराध में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न सामग्री तथा डिजिटल उपकरण बरामद किए।
प्रवक्ता ने कहा, आरोपी व्यक्तियों के परिसर से बरामद वस्तुओं में आईईडी बनाने की प्रक्रिया और आईईडी बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री से संबंधित विभिन्न दस्तावेज शामिल हैं।उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद, एनआईए ने कहा था कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादियों द्वारा पूरे भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए रची गई साजिश का हिस्सा थे।
प्रवक्ता ने कहा, नासिर खान वर्ष 2012 में पाकिस्तान गया था और स्थानीय रूप से उपलब्ध रसायनों से आईईडी बनाने के लिए लश्कर के आकाओं से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वह अपने भाई इमरान के साथ कूट वाले संचार मंचों के जरिए लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में था।(भाषा)