Kathua Terror Attack: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले (Terrorist attacks) की जांच करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए थे। उन्होंने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
पुंछ जिले के भाटा धुरियान क्षेत्र में 20 अप्रैल 2023 को आतंकवादी हमले के बाद एक वाहन में आग लगने से 5 सैन्यकर्मियों की जान चली गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना ने कहा था कि सैनिकों को ले जा रहे वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई। हमले के पीड़ित राष्ट्रीय राइफल्स की इकाई के थे, जो आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात थे।
कठुआ जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव के पास ऊबड़-खाबड़ मछेड़ी-किंडली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर गश्त कर रहे सैनिकों के एक दल पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित 5 सैन्यकर्मी मारे गए और 5 अन्य घायल हो गए। यह एक महीने के भीतर जम्मू क्षेत्र में 5वां आतंकवादी हमला था।(भाषा)