केरल के कोझिकोड में चमगादड़ से फैलने वाली घातक निपाह वायरस से कई लोगों की मौत की खबर आने के बाद देशभर में डर का माहौल है। इनसानों में निपाह वायरस का इंफेक्शन एंसेफ्लाइटिस से जुड़ा है, जिसमें दिमाग को नुकसान होता है।
निपाह वायरस से बचाव के तरीके:
-
फलों, खासकर केले और खजूर खाने से बचें। पेड़ से गिरे फलों को न खाएं। जब भी बाजार से कोई सब्जी या फल खरीदें, तो उसे अच्छे से गर्म पानी से धोकर खाएं।
-
निपाह वायरस से पीड़ित लोगों से दूर रहें। यदि मिलना ही पड़े तो बाद में साबुन से अपने हाथों को अच्छे से धोएं।
-
निपाह वायरस की वजह से जिनकी मौत हुई हो, उनके शव से दूर रहें। अंतिम संस्कार से पहले उनके शरीर को स्नान कराते समय सावधानी बरतें।
-
खुले में टंगी मटकी वाली ताड़ी का सेवन करने से बचें।
दक्षिण भारतीय राज्य में फैले इस खतरनाक वायरस से भारतीय सेना भी चिंतित है। सेना ने अपने सभी अधिकारियों और सैनिकों को सलाह दी है कि इस वायरस से बचने के लिए चमगादड़ और सुअरों से दूरी बनाकर रखें और संक्रमित इलाकों में पेड़ो से गिरे फलों का सेवन न करें।