नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों को फांसी देने में 3 दिन का समय बचा है। इससे पहले दोषी फांसी से बचने के लिए हर पैंतरा अपना रहे हैं। दोषी अक्षय ठाकुर ने पटियाला हाउस कोर्ट में नई दया याचिका दाखिल की है। यह याचिका फांसी की सजा से 3 दिन पहले दाखिल की गई है। नई याचिका में अक्षय ने कहा है कि उसकी पहली याचिका को खारिज कर दिया गया था, जिसमें सभी तथ्य नहीं थे।
पवन के वकील एपी सिंह के मुताबिक, उनके मुवक्किल ने सुधारात्मक याचिका दायर कर कहा है कि उसे मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए। पवन चारों मुजरिमों में अकेला है, जिसने अभी तक सुधारात्मक याचिका दायर करने और इसके बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया था।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा ने फांसी पर रोक के अनुरोध वाली दोषी सिंह की याचिका पर तिहाड़ जेल अधिकारियों को 2 मार्च तक जवाब देने के निर्देश दिए। अपने वकील के जरिए दाखिल याचिका में सिंह ने दावा किया कि उसने भारत के राष्ट्रपति के समक्ष एक नई दया याचिका भी दाखिल की है जो अभी लंबित है। सिंह की ओर से पेश वकील एपी सिंह ने कहा कि उसकी पहले की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था और उसमें पूरे तथ्य नहीं थे।
इस सनसनीखेज अपराध के 6 आरोपियों में से एक रामसिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, जबकि छठा आरोपी किशोर था। उसे 3 साल सुधारगृह में रखने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था। निर्भया के माता-पिता दोषियों को फांसी की सजा के लिए लगातार कानूनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं।