क्या होता है इस फॉर्म में : इस वारंट में जेल का नंबर, फांसी पर चढ़ाए जाने वाले सभी कैदियों के नाम, केस नंबर के साथ ही दोषी को फांसी देने की तारीख, समय और स्थान का भी जिक्र होता है। साथ ही ब्लैक वारंट में उस जज के हस्ताक्षर भी होते हैं, जिसने दोषी को मौत की सजा सुनाई होती है।