दूसरी ओर टीवी चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत में निर्भया के पिता ने कहा कि दिल्ली सरकार तब तक सोई रही, जब तक हम लोग नहीं आगे बढ़े। निर्भया के पिता ने कहा कि आखिर दिल्ली सरकार ने जेल अथॉरिटी से पहले क्यों नहीं कहा था कि आप फांसी के लिए नोटिस जारी कीजिए। केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए पीड़िता के पिता ने कहा कि अरविंद ने सत्ता में आने के लिए निर्भया केस का इस्तेमाल किया।
इसके साथ ही निर्भया की मां ने भी कहा कि आखिर दोषियों को इतना अधिकार क्यों है? दिल्ली सरकार पर परोक्ष निशाना साधते हुए आशा देवी ने कहा कि 2012 में जब घटना हुई तो इन्हीं लोगों ने तिरंगे लेकर और काली पट्टी बांधकर खूब नारे लगाए थे। आज यही लोग हमारी बेटी की मौत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मैं यह कहना चाहूंगा कि ये लोग अपने फायदे के लिए उनकी फांसी को रोके हैं। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि मैं प्रधानमंत्रीजी से यही कहना चाहती हूं कि बच्ची की मौत के साथ मजाक न होने दीजिए।