प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सीतारमण को अपने मंत्रिपरिषद की दूसरी पारी के लिए वित्तमंत्री नियुक्त किया है। ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब कोई महिला वित्त मंत्रालय जैसे जिम्मेदार मंत्रालय का कामकाज देखेंगी।
स्वतंत्र भारत में इससे पहले 36 वित्तमंत्री हुए और सीतारमण 37वें वित्तमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। वित्तमंत्री के रूप में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अपनी सेवाएं देश को दे चुके हैं। (भाषा)