उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा, कभी खुशी होती है, कभी गम होता है। कभी आप सफल होते हैं और कभी आप असफल होते हैं। यही जीवन चक्र है।
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार आर्थिक मंदी से निपटने के लिए कई बड़े कदम उठा चुकी है। बैंकिंग, ऑटो मोबाइल, रिअल एस्टेट आदि जैसे सेक्टरों की आर्थिक सुस्ती दूर करने के लिए सरकार ने कई फैसले लिए हैं। कुछ सेक्टरों के लिए राहत पैकेज भी जारी किए गए हैं।
हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में छाई मंदी को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर ओला व उबेर को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री पर अब बीएस-6 का असर भी पड़ रहा है तथा इनका इस्तेमाल ढ़ने से लोग नए वाहन नहीं खरीद रहे हैं और इसी वजह से ऑटो उद्योग में सुस्ती छाई है।