क्या नीतीश बनेंगे विपक्ष का चेहरा, पढ़िए उन्हीं की जुबानी...

सोमवार, 3 जुलाई 2017 (12:59 IST)
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2019 के ‍लोकसभा चुनाव के लिए मैं विपक्ष का चेहरा नहीं हूं न ही मैं बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझमें प्रधानमंत्री बनने की क्षमताएं नहीं हैं। 
 
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश बाबू ने कहा कि हमारा स्टैंड साफ है। मेरी प्राथमिकता बिहार की जनता से किए गए वादों को पूरा करना है। आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों की राय है। हालांकि उन्होंने कहा कि वैकल्पिक एजेंडा तय होना चाहिए।
 
जीएसटी संबंधी प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि वे हमेशा से ही जीएसटी के समर्थक रहे हैं। जीएसटी पर यूपीए सरकार के जमाने से ही काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि नई चीजों को लागू करने में शुरुआती दौर में दिक्कतें आती ही है, लेकिन एक टैक्स की नीति से सभी को फायदा होगा। जीएसटी समारोह में नहीं जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जब मुझे न्योता ही नहीं मिला तो कैसे जाता। जदयू के सांसदों को आमंत्रण मिला था, वे सभी समारोह में मौजूद थे।   

वेबदुनिया पर पढ़ें