पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का अनुमान जताने वाले एग्जिट पोल के परिणामों से जुड़े सवालों को मंगलवार को टाल दिया। नीतीश की पार्टी जदयू भाजपा की पूर्व सहयोगी है। नीतीश ने आगामी आम चुनाव में एकजुट विपक्ष की मदद से भाजपा को हराने का संकल्प लिया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मलिक है। जब उन पर इसका जवाब देने के लिए और जोर दिया गया था, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या मैं ऐसे मामलों में कभी कुछ कहता हूं? उन्होंने कहा कि सभी को गुरुवार को परिणामों की अंतिम घोषणा की प्रतीक्षा करनी चाहिए।