भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने शुक्रवार को दावा किया कि भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' (cyclone Dana) के कारण राज्य में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और इस तरह हमारा 'शून्य मानवीय क्षति मिशन' सफल रहा। ओडिशा के तट पर भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' के पहुंचने की प्रक्रिया गुरुवार देर रात शुरू हुई थी और शुक्रवार सुबह यह पूरी हो गई। 'दाना' को ओडिशा तट पर पहुंचने में 8.30 घंटे का समय लगा।ALSO READ: weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश
हताहत होने की कोई खबर नहीं : माझी ने सुबह यहां चक्रवात की स्थिति की समीक्षा की और बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। माझी ने घोषणा की कि चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने की कोई सूचना नहीं है। सभी के सहयोग से हमारा 'शून्य मानवीय क्षति मिशन' सफल रहा है।ALSO READ: Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां
6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया : उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रणाली बनने से पहले ओडिशा सरकार ने 'शून्य मानवीय क्षति' (जीरो कैजुअल्टी मिशन) का लक्ष्य रखा था और तैयारी के पहले दिन से ही उस दिशा में काम किया गया। माझी ने कहा कि बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए लगभग 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।ALSO READ: भयावह हुआ दाना तूफान, एयरपोर्ट, स्कूल बंद, 190 ट्रेनें रद्द, 10 लाख लोगों को निकाला गया
उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ), अग्निशमन सेवा, ओडिशा पुलिस की बचाव टीम, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया और अन्य सहित सभी हितधारकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा और सभी के सहयोग से सरकार मानव जीवन बचाने में सफल रही है।(भाषा)