विधानसभा में भाजपा सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव गिरा
मुख्यमंत्री ठाकुर ने दोपहर तीन बजकर 52 मिनट पर प्रस्ताव पर जवाब देना शुरू किया और इसी दौरान विपक्ष के सदस्यों ने सदन से बहिगर्मन कर दिया। इसके बाद शाम चार बजकर 50 मिनट पर मतदान हुआ।
अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा हुई। विपक्षी सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कानून व्यवस्था, बेरोज़गारी, मंहगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर निशाना साधा। सत्तारूढ़ भाजपा ने आरोपों को खारिज किया और दावा किया कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है।