पाकिस्तानी झंडे लगे हर शिप की भारत में No entry, आतंक के आका को एक और झटका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 3 मई 2025 (16:49 IST)
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों के अंतर्गत शनिवार को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों को भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर रोक लगाने के निर्णय की घोषणा की। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
 
सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक आधिकारिक निर्देश के अनुसार, पाकिस्तान के झंडे वाले किसी भी जहाज को भारतीय बंदरगाहों पर जाने से रोक दिया गया है, जबकि भारतीय झंडे वाले जहाजों को भी पाकिस्तान के बंदरगाहों पर ठहरने से रोक दिया गया है।
 
सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि यह आदेश ‘सार्वजनिक हित में और भारतीय जहाजरानी के हित में भारतीय संपत्तियों, कार्गो और संबंधित बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए’ लागू किया गया है। यह निर्देश तुरंत प्रभावी हो गया है और अगली सूचना तक लागू रहेगा।
ALSO READ: मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत
भारत ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। सरकार ने पाकिस्तान से हर तरह के माल के सीधे या किसी अन्य देश से आयात पर भी रोक लगा दी है और पाकिस्तान के किसी माल को भारत के रास्ते किसी दूसरी जगह भेजने पर रोक लगा दी गई है।
 
पहलगाम आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे। आतंकवादियों ने चुन चुन कर वहां नरसंहार किया था। भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान की शह पर काम करने वाले आतंकवादियों को दोषी ठहराया है। Edited by: Sudhir Sharma इनपुट एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी