खुशखबर, मुफ्‍त बैंकिंग सेवाओं पर नहीं लगेगा टैक्स

शुक्रवार, 11 मई 2018 (09:33 IST)
नई दिल्ली। बैंकों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ग्राहकों को दी जाने वाली फ्री सेवाओं पर टैक्स लगाने का आदेश जल्द ही वापस ले सकती है। इससे ग्राहकों को मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन, चेकबुक और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं मुफ्त में मिलती रहेगी। 
 
वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अुनसार इस मामले में हमने राजस्व विभाग बात की है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस (डीजीजीएसटीआई) ऑफिस ने एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक समेत कई बैंकों को नोटिस जारी कर उनसे अनपेड सर्विस टैक्स के लिए जुर्माने और ब्याज का भुगतान करने के लिए कहा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी