नई दिल्ली। बैंकों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ग्राहकों को दी जाने वाली फ्री सेवाओं पर टैक्स लगाने का आदेश जल्द ही वापस ले सकती है। इससे ग्राहकों को मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन, चेकबुक और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं मुफ्त में मिलती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस (डीजीजीएसटीआई) ऑफिस ने एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक समेत कई बैंकों को नोटिस जारी कर उनसे अनपेड सर्विस टैक्स के लिए जुर्माने और ब्याज का भुगतान करने के लिए कहा था।