लोकसभा अध्यक्ष ने इस संदर्भ में टीडीपी, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी आदि दलों के सदस्यों के नाम लिए। उन्होंने कहा कि टीडीपी के के. श्रीनिवास का प्रस्ताव सबसे पहले मिला है, इसलिए वह उन्हें प्रस्ताव पेश करने की अनुमति दे रही हैं।
इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि कई विपक्षी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अत: आपसे अनुरोध है कि इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लीजिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। इस बीच, संसद में अलग अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है।