नोटबंदी से 90 लोगों की मौत : ममता बनर्जी

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (19:13 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नोटबंदी के फैसले के लिए केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए गुरुवार को कहा कि इसकी वजह से 1 माह के अंदर 90 लोगों की मौत हुई है। 
नोटबंदी के फैसले के लिए केंद्र सरकार के फैसले का शुरू से विरोध करने वाली बनर्जी ने ट्वीट करके कहा कि नोटबंदी से देश में वित्तीय अराजकता और आपदा जैसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि मैं खुद कालाधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं लेकिन मैं इसके कारण आम लोगों और छोटे व्यापारियों को हो रही परेशानियों से काफी चिंतित हूं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के आम लोगों के लिए यह एक वित्तीय अराजकता और आपदा की स्थिति की तरह है। विदेशों से कालाधन वापस लाने के अपने वादे को प्रधानमंत्री पूरा नहीं कर सके और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया है। 
 
नोटबंदी के 1 माह के अंदर 90 लोगों की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया- 'और कितने मोदी बाबू?' (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें