हालांकि बैंकों में जो नोट डाले गए वे जमा किए गए पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों के मुकाबले काफी कम है। रिजर्व बैंक तथा करेंसी चेस्ट में 10 दिसंबर तक कुल 12.44 लाख करोड़ रुपए मूल्य के उच्च राशि के पुराने नोट लौटाए गए हैं।
रिजर्व बैंक ने कहा, बैंकों ने सूचना दी है कि दस नवंबर से लेकर 19 दिसंबर 2016 तक 5,92,613 करोड़ रुपए लोगों को शाखाओं या एटीएम के जरिए दिए गए हैं। नोटबंदी नौ नवंबर को प्रभाव में आया और उस दिन बैंक बंद थे। विभिन्न बैंकों के 2.20 लाख से अधिक एटीएम भी बंद थे।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने बैंकों को लोगों को दिए जाने के लिए विभिन्न राशि के कुल 22.6 अरब नोट जारी किया है। इसमें से 20.4 अरब नोट 10 रुपए, 20 रुपए, 50 रपए और 100 रुपए के थे जबकि 2.2 अरब 2,000 और 500 रुपए के थे। (भाषा)