छात्रों को पहले हिरासत में लिया फिर छोड़ा : जानकारी के मुताबिक बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में आयोग ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को छोड़ दिया गया है। आयोग ने कहा है कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव नहीं है।
आयोग के मुताबिक नॉर्मलाइजेशन को लेकर भ्रामक खबर फैलाई गई है। BPSC प्रारंभिक परीक्षा तय तारीख 13 दिसंबर को एक ही पारी में होगी। बताया जा रहा है कि खान सर भी धरना स्थल पर छात्रों का समर्थन करने पहुंचे थे। उस समय पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया था, लेकिन बाद में सभी को छोड़ दिया।