Bihar BPSC exam : बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर शुक्रवार को पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी कार्यालय के पास पहुंचे थे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को कार्यालय पर जाने से रोक दिया। जब अभ्यर्थियों ने पुलिस का विरोध किया तो पुलिस ने उन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया।
उल्लेखनीय है कि बिहार लोक सेवा आयोग 2035 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रही है। प्रारंभिक परीक्षा बिहार के कुल 36 जिलों में 925 परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में लगभग 4 लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।