अब सोनिया गांधी से पूछताछ की तारीख 26 जुलाई हुई

शनिवार, 23 जुलाई 2022 (00:23 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अखबार नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए जारी समन की तिथि एक दिन बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी है। पहले यह तारीख 25 जुलाई तय की गई थी। 
 
अधिकारियों ने कहा कि गांधी (75) को सोमवार (25 जुलाई) के बजाय अब मंगलवार को ईडी के सामने पेश होना है। फिलहाल, तारीख में बदलाव के कारणों का पता नहीं चल सका है।
 
गांधी से बृहस्पतिवार को मामले में पहले दिन दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जिसके पास ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार का मालिकाना हक है।
 
उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी