डोभाल ब्रिक्स के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ ब्रिक्स देशों से संबंधित सुरक्षा संबंधित उपायों पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। डोभाल ऐसे समय चीन पहुंचे हैं जब दोनों देशों के जवान विवादित डोकलाम क्षेत्र में आमने-सामने हैं तथा दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स दुनिया की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रिका शामिल हैं। (वार्ता)