nude photo uploaded in Google Drive : गुजरात में एक शख्स को अपने गूगल ड्राइव में अपनी न्यूड फोटो अपलोड करना महंगा पड गया। जैसे ही गूगल ने देखा कि न्यूड फोटो है, वैसे ही शख्स का ईमेल ब्लॉक कर दिया गया।
इस शख्स का नाम नील शुक्ला है। करीब एक साल से ईमेल ब्लॉक है। जिसके बाद नील ने गूगल के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अकाउंट ब्लॉक करने के लिए नोटिस जारी किया। दरअसल, याचिकाकर्ता नील की यह फोटो उस वक्त की है, जब वह 2 साल का था और उसकी नानी उसे नहला रही थी।
क्या है मामला : समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शख्स ने दो साल की उम्र में अपनी दादी द्वारा उसे नहलाते हुए एक तस्वीर गूगल ड्राइव पर अपलोड की थी। गूगल ने इसे चाइल्ड अब्यूज का मामला माना और उसके ईमेल अकाउंट को करीब एक साल तक ब्लॉक कर रखा है। इसी के खिलाफ याचिकाकर्ता की अर्जी पर जस्टिस वैभवी डी नानावटी की अदालत ने 15 मार्च को गूगल, केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया और उन्हें 26 मार्च को जवाब देना होगा।
याचिकाकर्ता नील शुक्ला पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं। नील शुक्ला ने गूगल ड्राइव पर बचपन की तस्वीरें अपलोड कीं। कई फोटो में से एक उनके बचपन की तस्वीर है, जिस पर गूगल ने एक्शन लिया है और अपने नियमों का उल्लंघन माना है। उनके वकील दीपेन देसाई ने अदालत को बताया कि कंपनी गूगल ने उस फोटो को स्पष्ट बाल शोषण दिखाने वाली सामग्री माना है और अपनी नीति का उल्लंघन करने के लिए पिछले साल अप्रैल में नील शुक्ला का ईमेल अकाउंट ब्लॉक कर दिया था।