बड़ी खबर, दिल्ली में 13 नवंबर से फिर ऑड-ईवन

गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (15:35 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी 13 नवंबर से पांच दिनों के लिए ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी। शहर में प्रदूषण के खतरनाक स्थिति तक पहुंच जाने के बाद यह कदम उठाने का फैसला किया गया है।
 
सम-विषम योजना के तहत एक दिन वे निजी वाहन चलेंगे जिनकी पंजीकरण प्लेट की आखिरी संख्या सम होगी तथा दूसरे दिन उन वाहनों के चलने की इजाजत होगी जिनकी संख्या विषम होगी।
 
साल 2016 में एक जनवरी से 15 जनवरी और 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सम-विषम योजना दो चरण में लागू की गई थी।
 
शहर में जारी धुंध के कहर के बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने वातावरण में धूल की मात्रा कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने सहित अन्य कई निर्देश दिए हैं ताकि वायु की गुणवत्ता सुधारी जा सके।
 
हालात को आपात स्थिति बताते हुए, न्यायमूर्ति एस. रविन्द्र भट और न्यायमूर्ति संजीव सचदेव की पीठ ने सरकार से कहा कि कृत्रिम वर्षा करवाने के लिए वह क्लाऊड सीडिंग के विकल्प पर विचार करे, ताकि वातावरण में मौजूद धूल और प्रदूषकों की मात्रा पर तुरंत काबू पाया जा सके। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी