दिल्ली में घातक प्रदूषण पर सरकार को लताड़

गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (12:09 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंचने संबंधी मामले में सुनवाई करते हुए एनजीटी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। एनजीटी ने सरकार से सवाल किया कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। 
 
एनजीटी ने सरकार को हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव भी करने का आदेश दिया। दिल्ली सरकार ने इस मामले में अपने जवाब में कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में पत्र लिखा है। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों को आगामी रविवार तक बंद रखने की घोषणा की है। साथ ही सरकार एक बार फिर सम-विषम योजना को फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी