Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव, जानिए क्या हैं महानगरों में दाम

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (10:51 IST)
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। आज गुरुवार, 6 अप्रैल की पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। लगातार 318वें दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 तथा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
 
राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपए प्रति लीटर है, वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपए प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपए लीटर के भाव बिक रहा है। पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है, जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर है।
 
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी