संक्रमण का दैनिक आंकड़ा भी बढ़ा : मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 के आंकडे को पार कर गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 48 लाख 61 हजार 579 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आए हैं तथा 220 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो गई है।