देहरादून। 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने केदार दौरे में ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का जहां लोकार्पण करेंग, वहीं डेढ़ सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में करेंगे।
पीएम बनने के बाद कई बार प्रधानमंत्री बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री के इस दौरे की पुष्टि कर दी है। 5 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ धाम आएंगे, धाम में बाबा केदार के दर्शन के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ प्रधानमंत्री कुछ लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।