काशीपुर (उधमसिंह नगर)। इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे कि 2 जुलाई को एक जवान के 21वें जन्मदिन के मौके पर उसके शव के देर रात तक घर पर पहुंचने की मिली सूचना से जवान के घर में कोहराम मचा है। इस मातम से पड़ोसियों का भी दिल पसीज उठा है। परिवार के लोगों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भीड़ नम आंखों से जवान के घर जमा है।
बुधवार, 30 जून को कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन गंगटोक की तरफ जाते हुए नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। चालक और दो अन्य जवान की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में कुमाऊं रेजीमेंट के छह जवान सवार थे। मृतकों में हिमांशु नेगी पुत्र हीरा सिंह नेगी वर्तमान निवासी हेमपुर पांडे कॉलोनी, काशीपुर, उधमसिंहनगर और ताड़ीखेत निवासी ब्रजेश रौतेला पुत्र गोविंद सिंह के साथ ही एक जवान हरियाणा का निवासी शामिल है।