यह घटना उस समय की है, जब मंच से वक्ता किसानों को संबोधित कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक उसी दौरान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से आए 40 साल के किसान अमरिंदर सिंह ने मंच के पीछे ही सल्फास खा ली। वे चिल्लाते हुए मंच के सामने आए और बोलते-बोलते वहीं बेहोश होकर गिर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसान के मुंह से झाग निकल रहे थे। उन्हें नजदीक के ही फ्रैंक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटनास्थल से किसान का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना से गुस्साए किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।