नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑइल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के 3 कर्मचारियों समेत 4 लोगों की मंगलवार को अरब सागर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई। कंपनी के अनुसार पवन हंस के नए हेलीकॉप्टर में 2 पायलट सहित 9 लोग सवार थे। यह हादसा मुंबई तट से 50 समुद्री मील दूर करीब 11.45 बजे हुआ।
इस मामले की जानकारी से पूरी तरफ वाकिफ ओएनजीसी के अधिकारियों ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर 6 सिकोरस्की एस-76डी हेलीकॉप्टरों का हिस्सा था। इसे पवन हंस ने हाल ही में माइलस्टोन एविएशन ग्रुप से पट्टे पर लिया था। अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना का शिकार होने से पहले हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य यानी ओएनजीसी के सागर किरण रिग से लगभग 4 से 5 मिनट दूर था।
अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर सवार 4 लोग बेहोश हो गए थे। उन्हें नौसेना के 1 हेलीकॉप्टर के जरिए मुंबई के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में से 3 ओएनजीसी के कर्मचारी हैं। कंपनी ने पवन हंस से तेल और गैस खोज और पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में उत्पादन कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा किराए पर ली थी, वहीं चौथा व्यक्ति ओएनजीसी के लिए काम करने वाले एक ठेकेदार से जुड़ा है।