आईटीआर-एक और आईटीआर-चार के लिए ई-फाइलिंग सुविधा इसी सप्ताह शुरू हो सकती है। आईटीआर-एक फॉर्म वेतन से आय, एकल मकान-संपत्ति और अन्य स्रोतों वाले आयकरदाताओं के लिए है। आईटीआर-चार व्यक्ति और हिन्दू अविभाजित परिवार के लोगों के रिटर्न दाखिल करने के लिए है।
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अन्य आईटीआर भी जल्द डाले जाएंगे। पिछले साल ई-फाइलिंग की सुविधा 1 जुलाई को शुरू हुई थी, क्योंकि आईटीआर फॉर्मों को अंतिम रूप देने में विलंब हुआ था। इसमें बैंक खातों और विदेशी यात्रा का ब्योरा देने का भी हिस्सा था। इसमें कुल 14 पृष्ठ थे। बाद में विवाद के पश्चात इस फॉर्म को सरलीकृत किया गया और पृष्ठों की संख्या घटाकर 3 कर दी गई।