ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, उज्बेकिस्तान की महिला को बचाया

रविवार, 26 नवंबर 2017 (19:02 IST)
हैदराबाद। एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का आज पर्दाफाश कर राचाकोंडा पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
उज्बेकिस्तान की रहने वाली महिला के वीजा की अवधि खत्म हो चुकी थी, वह फिर भी भारत में ही रह रही थी। उसे भी इस अभियान के दौरान बचाया गया।
 
राचाकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने होटल में अभियान चलाकर रैकेट के कथित सरगना जोगेश्वर राव और उसके सहयोगी एल गोपाल तथा के गोपी को पकड़ा।
 
भागवत ने बताया कि राव उज्बेकिस्तान की रहने वाली एक महिला को एक हफ्ते पहले दिल्ली से हैदराबाद लाया। फिर उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया। महिला ने बताया कि वह छह महीने के पर्यटन वीजा पर नौ महीने पहले दिल्ली आई थी।
 
अधिकारी ने बताया कि राव अपने ऑनलाइन रैकेट के जरिए मॉडलों और विदेशी महिलाओं को देह व्यापार में धकेलता था। इस संबंधी में तीन लोगों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी