मसूरी में पाबंदी: कैंपटी फॉल में एक साथ 50 पर्यटकों को ही इजाजत, 30 मिनट में आना होगा बाहर

शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (10:41 IST)
उत्तराखंड के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट मसूरी में अब पर्यटकों पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रमुख पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल में अब एक बार में अधिकतम 50 पर्यटक ही नहाने एवं जलक्रीड़ा का लुत्फ ले पाएंगे और इसके लिए भी उन्हें आधा घंटे का ही समय मिलेगा। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने गुरुवार को यह निर्णय लिया, जिसमें आधे घंटे की अवधि पूरी होते ही वहां लगे हूटर बजने लगेंगे और पर्यटकों को तत्काल उसमें से बाहर निकलकर वापस लौटना होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थान और पहाड़ो की रानी मसूरी में गर्मी से निजात पाने के लिए मैदानी इलाकों से पहुंच रहे पर्यटक की भीड़ जुट रही है। कोरोना प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं।

मसूरी में भी भारी संख्या में लोगों को छुट्टी मनाते देखा जा सकता है। मसूरी में गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लगी है और होटल भी एकदम फुल हो चुके हैं। इस तरह से लोगों का वहां छुट्टियां मनाने पहुंचना यह साफ दर्शाता है कि किसी के बीच कोरोना के प्रतिबंधों का कोई डर नहीं है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसमें एक भारी संख्या में लोग कैंपटी फॉल में एन्जॉय करते नजर आए थे। हैरान करने वाली बात तो यह थी कि, किसी भी टूरिस्ट ने मास्क तक नहीं लगाया हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग तो भूल ही जाइए।

यह वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हुआ और लोगों ने जमकर जिला प्रशासन को लताड़ भी लगाई। इससे पहले मामला और कोई रूप इख़्तियार करता प्रशासन टीम ने समय रहते पाबंदी शुरू कर दी है।   

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी