Operation Sindoor : भारत ने कश्मीर के पहलगाम में की गई आतंकवादियों की उस कायराना हरकत का बदला ले लिया जिसमें भारत के 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। 6 मई की आधी रात को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। सेना के इस एक्शन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने हनुमानजी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था।
रक्षा मंत्री ने कहा कि BRO(सीमा सड़क संगठन) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से यह कार्रवाई उनके शिविरों और अन्य बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी। ऑपरेशन सिंदूर के साथ हमारी सेनाओं ने आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने संवेदनशीलता दिखाते हुए किसी भी नागरिक आबादी को प्रभावित नहीं होने दिया।