उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें भाजपा की सत्ता में वापसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुसलमान देश के हिस्सेदार हैं, किराएदार नहीं।
मुस्लिम नेता ने कहा कि अगर कोई यह समझ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 300 सीटें जीतकर हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा। असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को आबाद रखना है और हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के हिस्सेदार हैं।