ओवैसी पर भाजपा नेता का पलटवार, किसी ने नहीं कहा किराएदार

रविवार, 2 जून 2019 (10:53 IST)
हैदराबाद। भाजपा नेता माधव भंडारी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुस्लिमों को किसी ने किराएदार नहीं कहा है। इस दौरान भंडारी ने यह भी कहा कि अगर हिस्सेदारी की भाषा बोलेंगे तो यह 1947 में दी जा चुकी है तो फिर मामला खत्म हो गया।
 
उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें भाजपा की सत्ता में वापसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुसलमान देश के हिस्सेदार हैं, किराएदार नहीं।
 
हैदराबाद की मक्‍का मस्जिद में शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद ओवैसी ने कहा था कि देश का संविधान प्रत्येक मुसलमान को सुरक्षा गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी मंदिर जा सकते हैं तो मुसलमान भी मस्जिद जा सकते हैं। संविधान प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है।
 
मुस्लिम नेता ने कहा कि अगर कोई यह समझ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 300 सीटें जीतकर हिंदुस्‍तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा। असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्‍तान को आबाद रखना है और हम हिंदुस्‍तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के हिस्‍सेदार हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी