नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने T20 वर्ल्ड कप दौरान दोनों देशों के बीच होने वाले मैच पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हो?
ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान सवाल किया कि भारत ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेलता है, जब वह अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं भेजने का फैसला करता है? उन्होंने कहा कि अब आप कल पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? नहीं खेलना था न।
हैदराबाद सांसद ने आगे कहा, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ मैच खेला जाता है, यह कैसा प्यार है? क्या होगा अगर आप पाकिस्तान के साथ नहीं खेलते हैं? टेलीविजन के लिए 2000 करोड़ का नुकसान ही तो होगा, लेकिन क्या यह भारत से ज्यादा मायने रखता है?
ओवैसी ने कहा कि जब भारत पाकिस्तान से मैच हार जाता है तो हार का ठीकरा मुस्लिम खिलाड़ियों पर फोड़ा जाता है। आपकी दिक्कत क्या है? यह क्रिकेट है। आपको हमारे हिजाब से दिक्कत है, हमारी दाढ़ी से और हमारे क्रिकेट से है।