पाकिस्तान पर बोले ओवैसी, दुआ करें अल्लाह सीधी कर दे उनकी दुम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 17 मई 2025 (11:39 IST)
Owaisi on Pakistan : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना कुत्ते से करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोगों से कहा कि पाकिस्तान सुधरने वाला देश नहीं है। दुआ करें कि अल्लाह सीधी कर दे पड़ोसी की दुम। ALSO READ: ब्रह्मोस से डरा पाकिस्तान, रावलपिंडी से हटाएगा सैन्य मुख्यालय
 
ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए ओवैसी ने भारतीय सैनिकों के साहस की जमकर सराहना की। उन्होंने हज पर जाने वालों से कहा कि आप दुआ करो कि अल्लाह उनकी (पाकिस्तान) की दुम सीधी कर दे। वरना फिर वक्त आएगा उनका और सीधा करना पड़ेगा।
ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए मंगलवार को सवाल किया कि क्या वे अपने देश के रहीम यार खान एयरबेस पर पट्टे पर लिए गए अपने चीनी विमान उतार पाएंगे? ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ का कबूलनामा, नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकानों पर गिरी थी भारत की बैलिस्टिक मिसाइल

इस एयरबेस पर दोनों देशों के बीच हाल में हुए संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने हमला किया था। भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस पर बड़ा गड्ढा हो गया है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए 7 संसदीय प्रतिनिधिमंडल बनाए हैं। इनमें ओवैसी समेत पक्ष विपक्ष के 30 से ज्यादा सांसदों को शामिल किया गया है। यह प्रतिनिधिमंडल 10 दिन तक अलग अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की पोल खोलेंगे। 
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी