OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर मौत, 3 दिन पहले ही हुई थी बेटे की शादी, मातम में बदली खुशी
बता दें कि करीब 3 दिन पहले ही उनके बेटे और ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश की शादी हुई थी। शादी के ठीक बाद पिता की मौत से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। रितेश के पिता का नाम रमेश अग्रवाल था। OYO के प्रवक्ता ने उनके निधन की पुष्टि की है। इसके साथ ही रमेश अग्रवाल की मौत के बाद उनके बेटे रितेश का बयान आया है, जिसमें उन्होंने पिता के निधन की जानकारी दी।