INX Media Case : चिदंबरम का 5 किलो वजन कम हुआ, 2 बार पड़े बीमार

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (22:01 IST)
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि जेल में पिछले 43 दिन में उनका 5 किलो वजन कम हो चुका है और वे 2 बार बीमार पड़ चुके हैं। चिदंबरम ने मामले में शीर्ष अदालत से जमानत की मांग की और कहा कि 2 बार बीमार पड़ने के बाद उन्हें एंटीबायोटिक दिए गए।
ALSO READ: INX Media case : चिदंबरम की जमानत पर सुनवाई पूरी, इधर आरोपपत्र दायर
न्यायमूर्ति आर. भानुमति, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ को चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने बताया कि जेल में 43 दिन रहने के दौरान वे 2 बार क्रमश: 5 और 7 दिन के लिए बीमार पड़ गए थे और उन्हें एंटीबायोटिक दिए गए।
 
उन्होंने अदालत को बताया कि उनका वजन 73.5 किलोग्राम से कम होकर 68.5 किलोग्राम हो गया है। सिब्बल ने कहा कि सर्दियां शुरू हो रहीं हैं और ऐसे में 74 साल के चिदंबरम को और सेहत संबंधी कठिनाइयां हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई की ये दलीलें झूठी और बेबुनियाद आशंकाओं पर आधारित थीं कि चिदंबरम गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं या सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।
 
अदालत कक्ष में सिब्बल तथा सीबीआई की पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सिब्बल ने कहा कि आरोपपत्र दाखिल करना जमानत से इंकार करने का कोई आधार नहीं है, क्योंकि सब जानते हैं कि 2जी घोटाले के मामले में क्या हुआ था? आरोपपत्र दाखिल होने के बाद सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था।
ALSO READ: INX media case : चिदंबरम को एक और बड़ा झटका, ED ने किया गिरफ्तार
मेहता ने 2जी घोटाले का जिक्र किए जाने पर विरोध जताया और कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है और उच्च न्यायालय में एक अपील लंबित है। चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल यहां तिहाड़ जेल में बंद हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी