INX Media case : चिदंबरम के खिलाफ वारंट, 14 अक्टूबर को कोर्ट में हों पेश
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (17:10 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में शुक्रवार को पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को 14 अक्टूबर को पेश होने के लिए वारंट जारी किया।
विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने वारंट जारी किया और चिदंबरम को 14 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। इससे पहले ईडी ने मामले में पेशी वारंट जारी करने की मांग की थी।
एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा कि उसे चिदंबरम से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है। चिदंबरम सीबीआई द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।