पर्यटकों को सुरक्षा नहीं मिलने से अखिलेश यादव नाराज, मोदी सरकार से पूछे 4 सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (13:03 IST)
Akhilesh Yadav on Pahalgam terrorist attack : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया कि जश्नजीवी भाजपाई को सुरक्षा मिलती है लेकिन पर्यटकों को सुरक्षा क्यों नहीं मिली? ALSO READ: पहलगांव को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन
 
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, पूछता है पहलगाम का पर्यटक:- ख़तरों के बीच मेरी रक्षा करनेवाला कोई वहां क्यों नहीं था? उन्होंने सवाल किया कि कुछ ऐसे लोगों को सरकार की ओर से चारों तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा क्यों दिया जाता है जो बाद में ठग साबित होते हैं? उन्होंने पूछा कि कोई भी कुछ बनकर इतने संवेदनशील इलाके में सुरक्षा कैसे पा सकता है?
 
सपा नेता ने कहा कि जश्नजीवी भाजपाई जब यहां विवादित निजी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लगभग 250 वीवीआईपी के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों के कई घेरे बना दिए जाते हैं, वो भी उनके निजी कार्यक्रम में जिनका काम किसी और के शब्दों को स्वर देना है। जिनका स्वयं कोई अस्तित्व नहीं है, जो न्यायालय तक की अवमानना करते हैं, ऐसे लोगों को सुरक्षा किस आधार पर मिलती है और पर्यटकों को क्यों नहीं? ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में 48 पर्यटक स्थल बंद
 
उन्होंने कहा कि ये अति गंभीर प्रश्न हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है, उन पर दबाव डालकर बयान भले बदलवा दिये जाएं लेकिन भाजपाई याद रखें बयान बदलवाने से सच नहीं बदल जाता है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 2 विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोग मारे गए थे। इस आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के घर ध्वस्त करने, पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि रोकने, पाकिस्तानी वीजा पर भारत आए लोगों को वापस भेजने समेत कई सख्‍त कदम उठाए हैं। ALSO READ: क्या चीन और तुर्की ने पाकिस्तान को भेजे हथियार, Turkey सरकार ने दिया बड़ा बयान
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।  
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी