रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने आज सुबह पांच बजे से नौशेरा सेक्टर में तीन स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से फायरिंग की और फिर मोर्टार से गोले दागे। भारतीय सेना ने भी समान हथियारों का इस्तेमाल करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
पाकिस्तान ने मंगलवार को पुंछ जिले में भी नियंत्रण रेखा पर जबर्दस्त गोलीबारी की थी जिसके कारण तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए थे जबकि गोलाबारी के कारण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई। अखनूर, पल्लनवाला और चंबा सेक्टर में 45 सीमावर्ती गांवों से करीब 50000 लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।