पाकिस्तान से मेरे पति का शव ला दो, पत्नी ने लगाई सरकार से गुहार

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (16:47 IST)
वडोदरा। गुजरात के एक मछुआरे की पत्नी ने सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान की जेल में हुई उसके पति के शव को उसे सौंपा जाए।
 
महिला ने विदेश मंत्रालय से पति के पार्थिव शरीर को पाकिस्तान से उसके गांव में लाने की प्रक्रिया तेज करने को कहा है। खबरों के मुताबिक महिला के पति की पिछले महीने पाकिस्तान की जेल में मौत हो गई थी।
 
खबरों के अनुसार पाकिस्तान की नौसेना की ओर से 15 नवंबर 2017 को भिखाभाई मामनिया को गिरफ्‍तार किया था।
 
पाकिस्तान ने भिखाभाई को देश की सीमा में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिर सोमनाथ जिले में उना तहसील के पालदी गांव की रहने वाले बामनिया की पत्नी भानीबेन ने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरे पति की पाकिस्तान की जेल में 4 मार्च को मौत हो गई है।
 
पाकिस्तान में मेरे पति की मौत को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक उनका शव भारत नहीं भेजा गया है।
 
भानीबेन ने कहा है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पहले भी कई भारतीयों की मदद की है और मैं चाहती हूं कि सुषमा स्वराज इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें ताकि मेरे पति का पार्थिव शरीर जल्दी ही भारत वापस लाया जा सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी