केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। अगर वे खुद को सुधारते हैं तो अच्छा है लेकिन अगर कोई आतंकवादी हमला होता है तो हम गारंटी नहीं दे सकते कि भविष्य में सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होंगे। हम नहीं चाहते लेकिन अगर स्थिति बनती है तो कोई दूसरा रास्ता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुविचारित निर्णय किया था जिसमें हम सभी विकल्प पर चर्चा के लिए साथ बैठे थे।