अगर अधिकारियों की मानें तो कश्मीर में हथगोलों के हमले बढ़े हैं। आधिकारिक आंकड़ा इसकी भी पुष्टि करता है कि आतंकी अब ब्लैंक रेंज से हमलों की खातिर पिस्तौलों का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। सिर्फ मारे गए आतंकियों के कब्जे से ही नहीं बल्कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्करों के अतिरिक्त जिन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ हुआ है, वहां से भी हथगोले और पिस्तौलें अधिक मात्रा में बरामद हुए हैं।
एक सूत्र के बकौल, हथगोलों तथा पिस्तौलों का इस्तेमाल नए भर्ती किए गए आतंकियों को प्रशिक्षण के लिए भी इस्तेमाल किए जाने लगे हैं। वे उन्हें हथगोला या पिस्तौल देकर हमलों के लिए भिजवा रहे हैं। कई ऐसे हमलों में प्रशिक्षु आतंकी कामयाब भी हो रहे हैं।