जेटली का बड़ा बयान- झूठ बोल रहा है पाक, सेना पर भरोसा रखें...

गुरुवार, 4 मई 2017 (08:20 IST)
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के इस दावे का खारिज किया कि उसकी सेना नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों के सिर काटने की घटना में शामिल नहीं है। भारत ने कहा कि बर्बर कृत्य से इंकार में कोई विश्वसनीयता नहीं है।
 
रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को पाकिस्तान की कार्रवाई पर भारत द्वारा संभावित जवाब से जुड़े सवाल के उत्तर में कहा, 'अपनी सेना पर भरोसा रखिए।' उन्होंने कहा कि दो सैनिकों का हत्या करने और उनके सिर काटने वालों को बचाने के लिए बचाव गोलीबारी की गई और पाकिस्तान ने हमलावरों को भागने में मदद की।
 
ALSO READ: भारतीय सैनिकों की हत्या में पाकिस्तान का हाथ, मिले सबूत
उन्होंने कहा, 'इंकार में कोई विश्वसनीयता नहीं है क्योंकि सारी परिस्थितियां साफ तौर पर बताती हैं कि पहले हमारे दो सैनिकों की हत्या और फिर उनके सिर काटने का बर्बर कृत्य (पाकिस्तानी) सेना की सक्रिय भागेदारी के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य सेना के संरक्षण, भागीदारी या वास्तविकता की संलिप्तता के बिना नहीं किया जा सकता। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें