पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह हाफिज सईद को भारत को नहीं सौंप सकता क्योंकि हमारे बीच द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि नहीं है। हालांकि पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों समेत ऐसे अनेक मामलों में वांछित लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है।
हाफिज कई मामलों में वांछित : उन्होंने कहा कि जिसका जिक्र हो रहा है, वह भारत में कई मामलों में वांछित है। उसे संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकवादी घोषित किया है। इस संबंध में, हमने प्रासंगिक जरूरी दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान सरकार को उसे भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है ताकि एक खास मामले में वह मुकदमा का सामना कर सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने कुछ सप्ताह पहले अनुरोध सौंपा था।
यह पाक का आंतरिक मामला : प्रवक्ता ने कहा कि भारत पाकिस्तान को सईद की गतिविधियों के बारे में बताता रहा है और वह भारत में वांछित है। सईद के बेटे के पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि उस देश में यह कोई नई बात नहीं है। हमने इस संबंध में कुछ खबरें देखी हैं। यह एक आंतरिक मामला है। वह किसी भी देश के आंतरिक मुद्दों पर आम तौर पर टिप्पणी नहीं करते हैं।