अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार सज्जाद के भाई ने कहा कि उन्हें उसकी गिरफ्तारी की खबर एक अखबार में छपी खबर से पता चली। आतंकवादी सज्जाद से पूछताछ के दौरान उसने अपने घर का नंबर अधिकारियों को बताया था। रविवार को सज्जाद के परिवार से बातचीत की कोशिश की गई तो उसके चाचा के बेटे असद ने फोन रिसीव किया। उसने बताया कि सज्जाद के पिता का नाम फैज बक्श है और वह मुजफ्फरगढ़ के रहने वाले हैं।
असद ने बातचीत के दौरान बार बार अपने भाई से बात कराए जाने की इच्छा जाहिर की। उसने कहा कि भारत में सज्जाद की गिरफ्तारी के बाद से उसके माता पिता चिंतित है। असद ने यह भी बताया कि सज्जाद ने ढाई साल पहले घर छोड़ दिया था और तब से वह नहीं लौटा। हमें उसका अता पता नहीं था लेकिन हम यह जानकार दंग रह गए कि उसे भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है।